खबर का असर-गाँव कनेक्शन की चौपाल में उठी आवाज, बनने लगा शौचालय

Ishtyak KhanIshtyak Khan   9 Nov 2017 5:41 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खबर का असर-गाँव कनेक्शन की चौपाल में उठी आवाज, बनने लगा शौचालयनिर्माणाधीन शौचालय 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। “सर मेरे स्कूल में शौचालय तो है लेकिन प्रयोग के लायक नहीं है गंदा भी है और टूटा भी, इसलिए हम सभी बहनें शौचालय में न जाकर बाहर जाते हैं, सर नया शौचालय बनवा दीजिये, उसमें सर पत्थर भी लगवा देना।" ये आवाज गाँव कनेक्शन की चौपाल में स्कूल की कक्षा चार की छात्रा शाईन ने उठाई थी।

जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूर प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में गाँव कनेक्शन अखबार के द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मौजूद रहे। गाँव की समस्याओं को सुनने के बाद जैतपुर के परिषदीय विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा शाईन (10 वर्ष) ने स्कूल का शौचालय क्षतिग्रस्त और गंदा होने की आवाज उठाई।

ये भी पढ़ें-औरैया में शौचालय निर्माण में धांधली, प्रधान-सेक्रेटरी पर गिरी गाज

छात्रा ने चौपाल में बताया, “सर मेरे स्कूल में शौचालय तो है गंदा और टूटा हुआ है इसलिए हम सभी बहनें शौचालय में न जाकर बाहर जाते हैं सर नया शौचालय बनवा दीजिए और उसमें पत्थर भी लगवा देना।" छात्रा की इस बात को प्रधान नायाब अली और सेक्रेटरी सर्वेश रवी ने प्रमुखता से लिया। सेक्रेटरी ने तत्काल कार्य योजना बनाकर भेजी, जिसका पैसा भी पास हो गया। अब स्कूल में शौचालय के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें-खुले में शौच करना करन-अर्जुन को पड़ा भारी, माँ ने नहीं लगाया गले

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.