कोल्ड स्टोर मालिकों के आगे डीएम का आदेश बेअसर

गाँव कनेक्शन | Jun 29, 2017, 20:37 IST
कोल्ड स्टोरेज
आभा मिश्रा - स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। डीएम के आदेश के बाद भी कोल्ड स्टोरेज मालिकों की ओर से अधिक रेट लेने समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसानों ने धरना दिया।इसके बाद स्टोरेज मलिकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।

गुरुवार को दोपहर किसान संघर्ष समिति और किसान सेना ने मिलकर जिला मुख्यालय कन्नौज से करीब पांच किमी दूर मानीमऊ रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष गीतेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘‘कुछ कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने तो डीएम के आदेश के बाद भाड़ा 220 से घटाकर 200 रुपए कर दिया है, लेकिन कुछ अब भी 220 ले रहे हैं। सभी कोल्ड स्टोरेज समान भाड़ा लिया जाए।” गीतेंद्र ने बताया, ‘‘एसडीएम साहब ने पांच दिन का समय मांगा है। समय के मुताबिक अगर मांगें पूरी न हुईं तो फिर आंदोलन किया जाएगा।’’

डीएम के आदेश के बाद भी भाड़ा अधिक लिए जाने का आरोप है। पहले तो मैंने ऐसे कोल्ड स्टोरेज की सूची मांगी है जो अधिक रेट ले रहे हैं। साथ ही जिन किसानों ने अधिक भाड़ा दिया है वह भी बताएं। हवा में कोई कार्रवाई नहीं होती है।
डॉ. अरुण कुमार सिंह, एसडीएम, सदर-कन्नौज

ये भी पढ़ें- मानसून : बादलों को देखकर इस बार जल्दी हो रही है धान की रोपाई

सीएम को संबोधित ज्ञापन को एसडीएम सदर डॉ. अरूण कुमार सिंह को दिया गया। इसमें आलू भाड़ा के अलावा आलू पर लगने वाला मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग भी की गई है। कोल्ड स्टोरेज में भंडारित आलू पर सब्सिडी भी मांगी गई। आलू निर्यात की भी मांग उठी। किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया, ‘‘कोल्ड स्टोरेज में अतिरिक्त वसूली बंद की जाए।’’ प्रांतीय किसान नेता अजय अनमोल ने कहा, ‘‘अगर आलू बाहर भेजा जाएगा तो किसानों को उसका रेट सही मिल सकेगा।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • कोल्ड स्टोरेज
  • खाद्य एवं रसद विभाग
  • Cold Stores
  • आलू भंडारण

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.