कन्नौज : डायरिया से हुयी आठ महीने की बच्ची की मौत, गाँव में पहुँचे अधिकारी
गाँव कनेक्शन 23 July 2017 11:56 PM GMT

आभा मिश्रा
तिर्वा (कन्नौज)। डायरिया की चपेट में आकर आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बूथों के भ्रमण पर निकले तहसीलदार ने सीएमओ को जानकारी दी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- डीएम कन्नौज ने लापरवाही के चलते दो एसडीएम को थमाया नोटिस
तहसीलदार ऋशिकांत राजवंषी ने बताया कि ‘‘विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मैं बूथों का भ्रमण करने निकला था। ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव में पता चला कि डायरिया फैल गया है। एक साल से कम की बच्ची ने दमतोड़ दिया। कुछ लोग बीमार भी हैं।’’ तहसीलदार आगे बताते हैं, ‘‘मैंने सीएमओ सर को सूचना दे दी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाएगी। जिस बच्ची ने दमतोड़ा है उसका नाम शषि पुत्री संदीप है।’’ दूसरी ओर राजकीय मेडिकल काॅलेज में करसाह गांव के ही पुश्पेंद्र कुमार (10) पुत्र किषन कुमार, नीतू देवी (15) पुत्री राधेलाल, सूबी (02) व अंषिका (04) पुत्रीगण रामकुमार का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- फूड एटीएम: ताकि बचा हुआ खाना बर्बाद हो, न लखनऊ में कोई भूखा सोए
सीएमओ डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग से टीम भेजी गई थी, एसीएमओ डाॅ. डीके शर्मा भी मौके पर पहुंचे। एक परिवार के पांच लोग डायरिया से पीड़ित मिले। एक दो महीने की बच्ची का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। कुछ लोग फीवर के भी मिले हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।’’
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।
More Stories