कन्नौज : डायरिया से हुयी आठ महीने की बच्ची की मौत, गाँव में पहुँचे अधिकारी

गाँव कनेक्शन | Jul 23, 2017, 23:55 IST
uttarpradesh
आभा मिश्रा

तिर्वा (कन्नौज)। डायरिया की चपेट में आकर आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बूथों के भ्रमण पर निकले तहसीलदार ने सीएमओ को जानकारी दी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई है।

तहसीलदार ऋशिकांत राजवंषी ने बताया कि ‘‘विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मैं बूथों का भ्रमण करने निकला था। ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव में पता चला कि डायरिया फैल गया है। एक साल से कम की बच्ची ने दमतोड़ दिया। कुछ लोग बीमार भी हैं।’’ तहसीलदार आगे बताते हैं, ‘‘मैंने सीएमओ सर को सूचना दे दी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाएगी। जिस बच्ची ने दमतोड़ा है उसका नाम शषि पुत्री संदीप है।’’ दूसरी ओर राजकीय मेडिकल काॅलेज में करसाह गांव के ही पुश्पेंद्र कुमार (10) पुत्र किषन कुमार, नीतू देवी (15) पुत्री राधेलाल, सूबी (02) व अंषिका (04) पुत्रीगण रामकुमार का इलाज चल रहा है।

सीएमओ डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग से टीम भेजी गई थी, एसीएमओ डाॅ. डीके शर्मा भी मौके पर पहुंचे। एक परिवार के पांच लोग डायरिया से पीड़ित मिले। एक दो महीने की बच्ची का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। कुछ लोग फीवर के भी मिले हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Tags:
  • uttarpradesh
  • Kannauj
  • कन्नौज
  • तिर्वा
  • Tirwa
  • DM Kannauj
  • Latest Hindi news
  • Gaon Kisan

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.