मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की मशीनों में हुआ बिजली का प्रवाह, जांच प्रभावित

Ajay Mishra | Jul 10, 2017, 21:24 IST
Kannauj
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। बरसात की वजह से जिले की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की मशीनों में करंट दौड़ने लगा है। इससे कर्मचारी दहशत में हैं। कर्मचारियों की माने तो फर्श भी धंसक गई है। भवन में व्यवस्था सही नहीं होने से कई अन्य नुकसान भी हुए हैं। कर्मचारी बताते हैं कि विकास भवन के निकट करीब आठ साल पहले मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का भवन बना था। इसके पास ही तालाब भी है। लगातार हो रही बारिश से इस प्रयोगशाला का भी बहुत कुछ नुकसान हुआ है।

तालाब के पास बना है भवन

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कटियार कहते हैं, ‘‘भवन के पास तालाब है, जिसकी वजह से फर्श धंसक गई है। निचले छज्जे की बीम भी चटक गई है। पानी की वजह से मशीनों में करंट आ गया है। कर्मचारी यहां घुसने में डरते हैं। मशीनों को भी चलाने से डरते हैं।’’

राजेंद्र आगे बताते हैं, ‘‘मैंने इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। तालाब में पानी बढ़ा है। परिसर में भी काफी पानी भर गया था।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Kannauj
  • kannauj Samachar
  • Soil testing laboratory
  • Electricity in Lab

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.