बोर्ड एग्जाम में फेल होने से निराश छात्रा ने लगाई फांसी
Ajay Mishra 28 May 2017 7:12 PM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
कन्नौज। डीएमएलटी बनने के सपने संजोए छात्रा ने 12वीं में फेल होने पर जान दे दी। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने पर छात्रा हताश हो गई थी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला के निकट रहने वाली स्मृति शर्मा शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल कन्नौज में 12वीं की छात्रा थी। रविवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आस-पास के लोगों ने बताया कि स्मृति ने जैसे ही परीक्षा परिणाम देखा तो हताश हो गई। उसने फेल होने की जानकारी परिजन को दी और कमरे में चली गई।
ये भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम में नंबर कम आए तो बच्चों को डांटे नहीं, इनकी कहानियां सुनाएं, सफलता कदम चूमेगी
परिजन ने पुत्री के फेल होने पर कुछ नहीं कहा है। काफी देर बाद जब वह नहीं दिखी तो परिजन ऊपर कमरे में गए। तब तक वो फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। परिजन उसे एक नीजि अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
29 मई को स्मृति का छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में डीएमएलटी की प्रवेश परीक्षा थी। जानकारों का कहना है कि इसमें वही परीक्षार्थी बैठ सकते हैं जो इंटरमीडिएट पास होते हैं, लेकिन स्मृति फेल हो गई थी।
More Stories