सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

गाँव कनेक्शन | Jun 20, 2017, 11:15 IST
Unnao
नवनीत अवस्थी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू—माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है जिसमें जनपद के विभिन्न तहसीलों में आधा दर्जन ऐसे भू—माफिया चिन्हित किए गए है जिन्होंने 5480 हेक्टेअर जगह पर कब्जा कर रखा है। उधर सदर तहसील में 218 हेक्टेअर जमीन को 150 लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसमें 250 लोग ऐसे है जिन्होंने कई जगहों पर कब्जा कर रखा है। तालाब, चकरोड, ग्राम सभा, नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।

ग्राम समाज की भूमि, चकरोड, तालाब आदि का कब्जा जिन दबंगों द्वारा कर लिया गया है उन्हे नोटिस भेजी जा रही है खाली न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। राजस्व टीमें, तहसील प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में पुलिस विभाग द्वारा आधा दर्जन भू—माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

उप जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया, "कब्जा करने वाले भू—माफियाओं को नोटिस भेजी जा रही है। यदि भू—माफिया कब्जा नहीं छोडेंगे तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि अभी तक 17 जगह पर कब्जामुक्त कराया जा चुका है। सबसे पहले तालाब चकरोड से कब्जा हटवाया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Unnao
  • land mafia
  • हिन्दी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • Government land

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.