गाँव में सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान

Shrivats AwasthiShrivats Awasthi   12 Jun 2017 6:53 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव में सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियानफाइल फोटो।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

उन्नाव। जिला अधिकारी अदिति सिंह ने पंचायत राज विभाग के अधीन गाँवों मे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा,“ न्याय पंचायतवार सफाई का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रोस्टर के अनुसार सफाई कर्मचारी समूहवार गाँवों में जाकर सफाई करेंगे। इससे गाँव को स्वच्छ व साफ बनाने में मदद मिलेगी।”

जिले की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिये हैं,“ वह गाँवों में युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य करें। सफाई कार्यों मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें : शिकायतों को सुनने के लिए ब्लाॅक डे का होगा आयोजन

उन्होंने कहा,“ इसी माह में गाँवों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिये न्याय पंचायतवार सफाई का रोस्टर तैयार तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियो को उनके कर्तव्यों व दायित्व का बोध कराते हुये उन्हे संकल्प दिलाया कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो को स्वच्छ व साफ बनाये रखने के लिये पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करेंगे।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.