महीने भर से नहीं आई बिजली, पर टाइम से आता है बिजली बिल

Rabish KumarRabish Kumar   22 Jun 2017 4:01 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महीने भर से नहीं आई बिजली, पर टाइम से आता है बिजली बिलभाईपुर गाँव में पिछले छह महीने से नहीं आई बिजली

फैज़ाबाद। जिले के सोहावल ब्लॉक के भाईपुर गाँव में पिछले कई महीनों से बिजली नहीं आई है, पर लोगों के घरों पर बिजली का बिल टाइम से पहुंच जाता है।

फैजाबाद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर पर स्थित सोहावल विकासखंड के भाईपुर गाँव मे बिजली के खम्भे,ट्रांसफार्मर और तार खेतों में पड़े हुए हैं और बीते 6 महीने से गाँव में बिजली नहीं आ रही है,इसके बावजूद लोगो का बिजली का बिल पहुंच रहे हैं | शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है ऐसे में कभी किसी बड़ी घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - 15 दिन पहले टूटे खंभे नहीं हुए सही, किसानों की सूख रही फसल

भाईपुर गाँव के विशाल वर्मा बताते हैं,'' हमारे घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है फिर भी बिजली का बिल अा रहा है। गाँव के खंभे टूटे हुए हैं और तार टूटकर खेतों में गिर गए हैं। यहां बिजली का कोई अता-पता नहीं है।''

खेतों में टूटा पड़ा बिजली का खंभा

ये भी पढ़ें - खंभे गड़े इस गांव में तीन साल हो गए, बिजली तो अभीतक नहीं आई लेकिन इससे चोरी के मामले जरूर बढ़े

गाँव में बिजली की समस्या के बारे में बताते हुए ग्राम प्रधान सुमन्तलाल वर्मा कहते हैं,'' पिछले छह महीने से ट्रांसफार्मर जलकर खंबे से ज़मीन पर पड़ा हुआ है, लेकिन पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। सरकार ने गाँवों में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को 72 घंटों में सही करने का नियम बनाया है, पर यहां पर पिछले छह महीनों से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.