0

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद सड़कों पर घूम रहे हैं आवारा पशु

गाँव कनेक्शन | Jan 14, 2019, 12:09 IST
#yogi adityanath
लखनऊ (भाषा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय की गई अवधि गुजर जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के पुनर्वास का काम पूरा नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बीती 3 जनवरी को राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को जिले में खुलेआम घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा था कि आवारा पशुओं की वजह से प्रदेश में फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है, लिहाजा इस पर लगाम कसी जाए।

तय मियाद गुजर जाने के बाद भी छुट्टा पशुओं के पुनर्वास का काम पूरा नहीं होने के सवाल पर पशुपालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'भाषा' को बताया कि सभी जिलों में आवारा पशुओं के पुनर्वास का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलाधिकारी नए उपाय अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के पुनर्वास के लिए कुछ नए मॉडल ललितपुर, इटावा और फिरोजाबाद जिलों में लागू किए गए हैं।

RDESController-1620
RDESController-1620


ललितपुर में गौशालाओं का प्रबंधन जनभागीदारी के जरिए किया जा रहा है। इसके अलावा फिरोजाबाद में मनरेगा कोष के धन को ऐसे पशुओं के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इटावा में ऐसे पशुओं की पहचान के लिए एक तंत्र विकसित किया गया है। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से ऐसे पशुओं के लिए चारे का इंतजाम किया जा रहा है।

बस्ती जिला प्रशासन ने ऐसे पशुओं की जानकारी देने के लिए एक हेल्प लाइन बनाई है। जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि अनेक लोगों ने उन्हें बताया है कि मवेशियों के मालिक उन्हें किस तरह सड़कों पर छोड़ देते हैं। ऐसे में आम लोगों को यह नहीं मालूम होता कि वे इसकी सूचना किसे दें। इसीलिए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 में गो कल्याण के लिए 95 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके अलावा उसने कुछ जन सेवाओं पर 0.5% का कर लगाया है ताकि गौशालाओं का समुचित रखरखाव हो सके।

Tags:
  • yogi adityanath
  • योगी अदित्यनाथ
  • Livestock
  • cow
  • stray animal cattle
  • stray animal

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.