योगी आदित्यनाथ दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रवाना

गाँव कनेक्शन | May 07, 2018, 10:28 IST
Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए सोमवार से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रवाना हो गए। योगी एक दर्जन सभाओं के अलावा मठ और मंदिर में पूजा-पाठ के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी के कार्यक्रम के अनुसार, वह छिन्नाबसावा पट्टा देवारा मठ भलकी में स्वामी से मुलाकात कर पूजा अर्चना करेंगे। फिर भलकी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे ह्युमनाबाद स्थित वीरभद्र बाबा के मठ जाएंगे और वहां भी दर्शन पूजन के बाद सभा करेंगे।

इसके बाद गोकक, फिर शाम को यमाकना मराडी, खानपुर और बेलगाम देहात में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह मंगलवार को पहली सभा कनडा जिले के भटकल में, फिर उडपी के बेयांदुर और दक्षिण कनडा के मुडाबिडरे में उनकी सभाएं होंगी। इसके बाद कोडागू के विराजपेट और पांचवीं सभा कनडा के सुलिया में होगी।

बताते चलें इससे पहले यूपी में प्राकृतिक आपदा की वजह से हुई जानमाल की क्षति की वजह से मुख्यमंत्री अपना कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ कर आगरा पहुंचे थे। विपक्ष ने यूपी में प्राकृतिक आपदा के दौरान मुख्यमंत्री का कर्नाटक में प्रचार करने पर सवाल खड़े किए थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था, "सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Yogi Adityanath

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.