0

योगी सरकार का एक साल नाकामी की मिसाल : राजेंद्र चौधरी

गाँव कनेक्शन | Mar 19, 2018, 19:19 IST
समाजवादी पार्टी
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल को छल, फरेब और धोखे भरा करार दिया। साथ ही कहा कि योगी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिये जश्न में डूबी है। भारतीय लोकतंत्र की यह पहली सरकार है जिसने अपने एक साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपनी पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार के काम को अपना बताती रही, मगर जनता सचाई जानती है। यह सरकार दो बजट पेश कर चुकी, मगर वह धन कहां खर्च हुआ, उसकी जमीनी हकीकत का कुछ पता नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, नौजवान बेरोजगारी के कारण त्रस्त हैं।

अखिलेश सरकार ने जिन 10 लाख लोगों को नौकरी दी थी, इस सरकार ने उनमें से साढ़े तीन लाख को तो सड़क पर ला दिया है। सरकार की असफलता पर प्रदेश की जनता ने गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ऐसे में जनता की गाढ़ी कमाई के धन से किसी भी तरह का जश्न मनाना प्रदेश की पीड़ित जनता के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।

Tags:
  • समाजवादी पार्टी
  • भाजपा
  • मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी
  • UP government completed one year
  • SP puts BJP on charge
  • भाजपा पर आरोप

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.