0

हम प्रदेश के बिगड़े सिस्टम को ठीक करने में लगे है : केशव प्रसाद

गाँव कनेक्शन | Nov 13, 2017, 17:22 IST
uttar pradesh
शाहजहांपुर (भाषा)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी तक एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है और ऐसे में हम लोग पूरी तरह से प्रदेश के बिगड़े हुए सिस्टम को ठीक करने में लगे हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री आज यहां नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह से प्रदेश के बिगड़े हुए सिस्टम को ठीक करने में लगे हुए हैं, अभी तो हमें छह महीने ही हुए हैं ऐसे में पूरे सिस्टम को भ्रष्टाचार से मुक्त जल्दी ही कर देंगे। जो सरकारी मशीनरी सही तरीके से काम नहीं करेगी वह अपने पद पर नहीं रह पाएगी।

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने गुजरात से विकास शुरु किया और अब यह विकास पूरे देश में दौड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में हमें खजाना खाली मिला, गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी, जमीनों पर कब्जा था और भूमाफिया पूरी तरह से सक्रिय थे। इसके बाद थोड़े ही समय में हमारी सरकार ने गुंडागर्दी पर रोक लगाकर कानून व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। पहले मुठभेड़ में पुलिस वाले मारे जाते थे, अब अगर अपराधी मुठभेड़ करेगा तो वह सीधे यमलोक जाएगा।''

उन्होंने कहा कि हमने 36 सौ करोड़ रुपए से किसानों का कर्जा माफ कर अपना वादा पूरा किया है और किसानों के लिए बनाए गए गेहूं धान क्रय केंद्रों पर अब दलाल कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं, इसके अलावा हम पूरे प्रदेश में किसानों को 24 घंटे बिजली भी दे रहे हैं। पत्रकारों के यह पूछने पर कि निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री स्तर के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्येक चुनाव को बड़ी ही गंभीरता से लेती है।



Tags:
  • uttar pradesh
  • gujarat
  • Shahjahanpur
  • Keshav Prasad Maurya
  • Corruption
  • B J P
  • Chief Minister Yogi Adityanath
  • हिंदी समाचार
  • समाचार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.