Verma Namkeen Bhandaar | Written By Kinshuk Kaushik | YKIB Season 7 | Neelesh Misra
नीलेश मिश्रा का कार्य देश के प्रमुख रेडियो और ऑडियो माध्यमों पर प्रसारित होता रहा है, जिनमें ऑल इंडिया रेडियो, विभिन्न एफएम चैनल और अन्य लोकप्रिय मंच शामिल हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत कहानियाँ शहरी प्रेम से लेकर ग्रामीण नायकों और जनसरोकारों तक के विषयों को समेटती हैं। वे देश के सबसे प्रिय कथाकारों में से एक हैं और गाँव कनेक्शन जैसी ग्रामीण मीडिया संस्था के संस्थापक भी हैं। एक गीतकार, पटकथा लेखक, लेखक, गायक, वक्ता, पत्रकार और मार्गदर्शक के रूप में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने लगातार नए और सामाजिक रूप से प्रभावी विचारों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने संचार के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान बनाया है और उनका कार्य अनेक क्षेत्रों में व्यापक असर छोड़ चुका है। उन्होंने सजग और नैतिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 'स्लो मूवमेंट' की स्थापना की, जो जीवन को सरल, धीमा और अर्थपूर्ण बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इस पहल के माध्यम से लोगों को उन छोटे-छोटे सुखों और अनुभवों से जोड़ने की कोशिश की जाती है जिन्हें तेज़ रफ्तार जीवन में हम पीछे छोड़ आए हैं। स्लो कंटेंट के अंतर्गत वीडियो और ऑडियो सामग्री दर्शकों और श्रोताओं को उनकी जड़ों से जोड़ती है, वहीं स्लो उत्पादों के माध्यम से सादगी, ईमानदारी और सच्चाई पर आधारित वस्तुएँ निर्माता और उपभोक्ता—दोनों तक पहुँचाई जाती हैं। नीलेश मिश्रा ने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं और प्रमुख संगीतकारों के साथ कार्य किया है। उनके द्वारा लिखे गए कई गीत लोकप्रियता के नए आयाम छू चुके हैं। यदि आपको हमारा कार्य पसंद आए तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने विचार साझा करें।