'आप' आधा कर सकती है अपना विज्ञापन बजट

Update: 2016-03-20 05:30 GMT
Gaon Connection

नई दिल्ली (भाषा)। आम आदमी पार्टी सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए अपना विज्ञापन बजट आधा करके 200 करोड़ रुपये कर सकती है जो पिछले साल के आवंटन का आधे से भी कम होगा। बीते साल विज्ञापन बजट को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार की काफी आलोचना की थी। दिल्ली विधानसभा में 28 मार्च को अपने बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विज्ञापन के खर्च को एक समेकित मद के तहत लाने के पीछे के तर्क स्पष्ट कर सकते हैं।

आप सरकार ने 2015-16 के बजट में सूचना और प्रचार के लिए 526 करोड रुपये अलग रखे थे जिस पर भाजपा और कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी।

Similar News