अफ्रीकी देशों से दाल आयात कर सकता है भारत

Update: 2016-07-28 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भारत दालों के आयात के लिए म्यांमार तथा कुछ अफ्रीकी देशों के साथ बातचीत कर रहा है। यह दाल सरकार के स्तर पर आयात की जानी है ताकि घरेलू आपूर्ति बढ़ाकर इसकी बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।

पासवान ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर यह जानकारी दी। दीर्घकालिक स्तर पर दालों के आयात के लिए मोजांबिक के साथ सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

पासवान ने ट्वीट पर लिखा है, ‘दालों के लिए मांग आपूर्ति अंतर लगभग 76 लाख टन का है। सरकारों के स्तर पर दालों के आयात के लिए म्यांमार तथा कुछ अफ्रीकी देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत चल रही है ताकि घरेलू आपूर्ति बढ़ाई जा सके।

आमतौर पर मांग व आपूर्ति के अंतर की भरपाई निजी कंपनियां आयात के जरिए करती हैं हालांकि सरकार ने पिछले साल से MMTC को आयात करने के लिए अधिकृत किया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी ने 56000 टन दालों के लिए अनुबंध किया है जिसमें से 21,584 टन दाल पहले ही पहुंच चुकी है।

Similar News