'भारत माता की जय’ नारा थाेपें मत: भागवत

Update: 2016-03-28 05:30 GMT
Gaon Connection

लखनऊ। जहां एक तरफ पूरे देश में देश भक्ति को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं आरएसएस प्रमुख ने कहा है कि ‘भारत माता की जय’ का नारा किसी पर थोपना नहीं चाहिए। बल्कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि लोग ‘स्वत:’ ‘भारत माता की जय’ कहें।

लखनऊ में भारतीय किसान संघ के कार्यक्रम में पहुंचे मोहन भागवत ने कहा, ‘‘हमें अपने जीवन से सारे विश्व के मानव को दिशा देनी है। किसी को जीतना नहीं है। अपनी पद्धति अपना विचार किसी पर थोपना नहीं है। अपने हैं इसलिए सिखाना है।’’ 

उन्होंने कहा कि किसान हो या किसी अन्य माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले लोग, सभी किसी न किसी रूप में समाज के लिए कुछ न कुछ करते हैं। ‘‘कम से कम में अधिक से अधिक कमाना यह कौशल हो सकता है, आदर्श नहीं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम जितना खायेंगे उससे ज्यादा काम करेंगे, समाज को उससे ज्यादा देंगे,’’ भागवत ने कहा। 

Similar News