'माल्या सम्मान से कर्ज़ चुकाएं वर्ना दबाव डाला जाएगा'

Update: 2016-03-28 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली। विजय माल्या जैसे ऋण भुगतान में जान बूझ कर चूक करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें बैंकों को सम्मान से बकाए का भुगतान करना चाहिए नहीं तो वो ऋणदाताओं और जांच एजेंसियों के दबाव का सामना करने के लिए तैयार रहें।

‘‘मैं व्यक्तिगत मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके (विजय माल्या) जैसे बड़े समूहों की जिम्मेदारी है कि वो बैंकों को सम्मानपूर्वक भुगतान करें।'' उन्होंने कहा कि बैंकों के पास विजय माल्या की समूह कंपनियों की कुछ परिसंपत्तियां गिरवी पड़ी हैं और वे 9,000 करोड़ रुपए से अधिक ऋण की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Similar News