‘नए संविधान पर विपक्ष के साथ काम करेगी तुर्की सरकार’

Update: 2016-07-26 05:30 GMT
gaon connection

अंकारा (भाषा)। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा है कि सरकार नया संविधान तैयार करने के लिए सभी मुख्य विपक्षी दलों के साथ काम करने को तैयार है। 

यिलदिरिम ने अंकारा में संवाददाताओं से कहा, “सभी मुख्य दल नए संविधान पर काम करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन और दो विपक्षी नेताओं के बीच हुई बैठक में यह स्पष्ट हो गया।

यिलदिरिम ने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 15 जुलाई की उथल-पुथल के मद्देनजर पहले कदम के तहत संविधान में ‘लघु संशोधन’ किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “संविधान से बाधाओं को हटाने के लिए एक छोटा सा बदलाव होगा और ऐसा करने के लिए काम चल रहा है।” वर्तमान संविधान 1980 में तख्तापलट के मद्देनजर तैयार किया गया था और सरकार लंबे समय से इसमें बदलाव चाहती थी।

Similar News