‘स्मार्ट राजधानी’ के लिए अभी वक्त

Update: 2016-05-28 05:30 GMT
gaoconnection

लखनऊ। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनता देखने के लिए लखनऊवासियों को अभी थोड़ा और इन्तजार करना पडे़गा। नगर निगम अभी फंड रिलीज होने का इंतजार कर रहा है, जिसमें करीब एक माह का समय लगा सकता है।

 लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके अर्न्तगत लखनऊ शहर की स्ट्रेन्थ, वीकनेस, ऑपरच्यूनिटी एवं थ्रेट के आधार पर विज़न तैयार किया गया। स्मार्ट सिटी को लेकर तैयारियों में कोई बाधा न आए इसके लिए नगर निगम ने काम को चार भागों में बांटकर ढांचा तैयार किया है। स्मार्ट सिटी प्रपोजल के अंतर्गत दो भाग हैं जिसमें पहला पैन सिटी डेवेलपमेंट एवं दूसरा एरिया बेस्ड डेवेलपमेंट (रेट्रोफिटिंग) है।  

पैन सिटी डेवेलेपमेंट के अंतर्गत दो प्रोजेक्ट सम्मिलित किये गये हैं। इसमें पहला प्रोजेक्ट है जीवंत, और दूसरा प्रोजेक्ट है सुगम। इसमें इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, पूर्व में बने हुए पार्किंग में स्मार्ट साल्यूशन लगाया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छ थीम के अर्न्तगत लखनऊ की साफ सफाई और गंदगी मुक्त सिटी बनाना है। इसमें पुराने सीवर लाइन को मजबूत करना तथा नाले से सीवर लाइन पृथक करना। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत डोर-टू-डोर कलेक्शन में जीपीएस एवं आईसीटी का प्रयोग बढ़ाना, सेंसर बेस्ड स्मार्ट रोड बिन्स, कम्युनिटी बिन्स, रोड इक्विपमेंट, पब्लिक एंड कम्यूनिटी टॉयलेट का अपग्रेडेशन शामिल किया गया है।

Similar News