2017 में भाजपा को जीत दिलाना शीर्ष प्राथमिकता: केशव प्रसाद मौर्य

Update: 2016-04-09 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ (भाषा)। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।    

मौर्य ने कहा, ''मेरी पहली प्राथमिकता है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाए।'' सैंतालीस साल के मौर्य इलाहाबाद में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही तरह साधारण परिवार से आते हैं और पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए अपने पिता के साथ बचपन में चाय और अखबार बेचते थे। नवनियुक्त मौर्य को कट्टरपंथी हिन्दू नेता माना जाता है। वो पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। उनकी नियुक्ति को 32 प्रतिशत आबादी वाले इसी वर्ग को लुभाने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, ''भाजपा एकमात्र ऐसा दल है, जिसमें सामान्य कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुंच सकता है। मौर्य बचपन से ही आरएसएस से जुड़े रहे। वो बजरंग दल के पूर्णकालिक सदस्य रहे और 12 साल तक विश्व हिन्दू परिषद में रहे।'' विपक्ष ने हालांकि मौर्य की आपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देकर उनकी नियुक्ति की आलोचना की है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी किसे प्रमुख बनाती है, ये उसका अधिकार है।

Similar News