26 मई को खादी संवर्धन योजना की शुरुआत

Update: 2016-05-24 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 मई को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी खादी संवर्धन योजना का लोकार्पण करेंगे।

ये जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनमोहन चौधरी ने दी। इस मौक़े पर खादी संस्थान द्वारा उत्पादित खादी के कपड़ों के नमूने लेकर इनका विभिन्न मानकों के आधार पर परीक्षण कराते हुए तैयार किये गये खादी स्वाच कार्ड सैम्पल बुक का भी विमोचन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र में झांसी जिले के तीन एवं बांदा जिले के दो लोहिया ग्रामों में 75 उच्च गुणवत्तायुक्त चरखों का वितरण कराये जाने की योजना का भी मुख्यमंत्री शुभारम्भ करेंगे।

चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निफ्ट, रायबरेली के सहयोग से कराये गये अध्ययन के आधार खादी को और अधिक विकसित किये जाने के सम्बन्ध में भावी कार्य योजना का वीडियो भी दिखाया जाएगा।

Similar News