500 बेटियों ने खाई दहेज नहीं देने की सौगंध

Update: 2016-05-09 05:30 GMT
gaoconnection

लखनऊ। दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का बीड़ा बेटियों ने उठाया है। “डाऊरी फ्री इंडिया मूवमेंट “कार्यक्रम के तहत पांच सौ अविवाहित लड़कियां दहेज नहीं देकर शादी करने की शपथ लेंगी। 

यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए मिशन की मधुलिका सिंह ने बताया कि नौ मई को राणा प्रताप जयंती है। उन्होंने बताया कि राणा प्रताप मिशन डाऊरी फ्री इंडिया मूवमेंट चला रहा है। इस मूवमेंट के तहत नौ मई को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में शाम पांच बजे 500 अविवाहित लड़कियां दहेज नहीं देकर शादी नहीं करने की शपथ लेंगी। उन्होंने बताया कि मिशन दहेज के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चला रहा है। लखनऊ से इसकी शुरुआत की जा रही है। संस्था देश भर के 100 स्थानों पर इसका आयोजन करेंगी। इस मौके पर संस्था की  मीरा सिंह, ऋचा मिश्रा, अनुपमा सिंह, हेमिका सिंह, जयश्री सिंह आदि मौजूद रहीं। 

Similar News