88 सालों में क्यूबा जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ओबामा

Update: 2016-03-21 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

हवाना (एफपी)। बराक ओबामा बीते करीब नौ दशकों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। शीत युद्ध के दौर से दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने वाली अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के तहत ओबामा हवाना पहुंचे हैं।

ओबामा ने कल यहां उतरने पर क्यूबाई भाषा में ट्वीट करते हुए कहा, 'क्यूबा वासियों क्या चल रहा है?' उन्होंने लिखा, ''बिल्कुल अभी यहां उतरा, क्यूबाई जनता से सीधे तौर पर मिलने और उनकी बातें सुनने का इंतजार है।''

कुछ ही क्षण बाद, ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और दो बेटियों साशा और मालिया के साथ मुस्कुराते हुए एयर फोर्स वन से बाहर आए। उन्होंने दोपहर के समय हो रही बारिश से बचने के लिए छाते पकड़े हुए थे। क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगुएज ने ओबामा का स्वागत किया।

इसके बाद ओबामा अपनी शानदार लिमोजीन कार ‘द बीस्ट' में सवार हो गए। फिदेल कास्त्रो के गुरिल्लाओं ने वर्ष 1959 में अमेरिका के समर्थन वाली फुलगेंसियो बतिस्ता की सरकार का तख्तापलट कर दिया था। उसके बाद से राष्ट्रपति पद पर रहते हुए क्यूबा जाने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ओबामा से पहले वर्ष 1928 में राष्ट्रपति केल्विन कूलिज क्यूबा गए थे।

Similar News