आधार कार्यक्रम को मिला नया अधिकारी

Update: 2016-07-21 05:30 GMT
gaonconnection

दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय भूषण पांडेय आधार कार्ड बनाने वाले प्राधिकरण के नए मुखिया बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

आधार कार्ड यानी 12 अंकों की यूनिक संख्या वाला वह कार्ड जिसमें आपकी डेमोग्राफिक और बॉयोमीट्रिक पहचान ही है। पांडेय 1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं, वो इस संस्थान में अगस्त 2015 से ही जुड़े हुए हैं।

यूआईडीएआई की स्थापना वर्ष 2009 में यूपीए सरकार में की गई थी, उस वक्त इंफोसिस के पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को चेयरमैन बनाया गया था। संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में 97 फीसदी लोगों के आधार कार्ड बन गए हैं। 15 जुलाई तक 102 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

Similar News