आधार संख्या जोड़ने के लिए पेंशनधारकों को दें प्राथमिकताः सरकार

Update: 2016-06-03 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि उनकी शाखाओं में अपने बैंक खातों को आधार संख्या से जोड़ने के लिए पहुंच रहे पेंशनधारकों को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों के खातों में आधार संख्या जोड़ने के लिए देशभर में पेंशन देने वाले बैंकों और उनकी शाखाओं में 10 जून तक विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। पेंशनधारक आसानी से आधार संख्या जुड़वाने के लिए पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) आधार कार्ड ओैर बैंक पासबुक लेकर अपनी बैंक शाखाओं में पहुंच सकते हैं।

जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि बड़ी संख्या में पेंशनधारक इन शिविरों से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ देश के दूर दराज क्षेत्रों में पेंशनधारकों और पारिवारिक पेंशनधारकों तक पहुंचने के लिए इस कार्यक्रम का रेडियो जिंगल, हैंडबिल, स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क आदि के माध्यम से प्रचार किया जाएगा।''

Similar News