आदर्श पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित होगा श्रावस्ती

Update: 2015-11-03 05:30 GMT

श्रावस्ती। बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती आदर्श पर्यटन के रूप में विकसित होगी। तीर्थ क्षेत्र में स्थित जेतवन महाविहार में विशेष सजावट कर आकर्षक व भव्य बनाया जाएगा।

श्रावस्ती को केंद्र सरकार की योजना के तहत आदर्श पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। योजना के तहत तीर्थ क्षेत्र में स्थित जेतवन महाविहार की विशेष सजावट करने के साथ जेतवन में साउंड सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे तीर्थ क्षेत्र पूरे दिन बौद्ध मंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान रहेगी। 

पुरातत्व विभाग, लखनऊ मंडल के अधीक्षण अभियंता एनके पाठक ने श्रावस्ती तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद यह बातें कही।  उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेतवन परिसर में टूट कर गिरे पुराने पेड़ों को हटा कर मौसमी फूलों के पौधों का रोपण कर नाम पट्टिका लगाने, सूर्य कुंड की सफाई करवाने, कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिए। 

Similar News