आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लड़ेगी नगर निकाय चुनाव

Update: 2016-07-26 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के प्रयास में आम आदमी पार्टी (AAP) अगले वर्ष राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव में उतरेगी। पार्टी राज्य के 15 बडे शहरों में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “राज्य में हमारा प्रतिबद्ध कैडर है और हमारा मानना है कि निकाय चुनावों में हमारी अच्छी संभावना है। इसलिए हमने राज्य में चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय किया है।” आप के लिए अगला वर्ष महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी पंजाब, गोवा और गुजरात पर ध्यानकेंद्रित कर रही है जहां चुनाव होने वाले हैं।

अगले वर्ष उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भी चुनाव होना है लेकिन पार्टी ने इस बारे में अब भी कोई निर्णय नहीं किया है। इससे पहले आप ने उत्तरप्रदेश में 2014 में बड़ा चुनाव लड़ा था जब अरविंद केजरीवाल वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे।

Similar News