आओ हम सब मिलकर करें सफाई

Update: 2015-10-13 05:30 GMT

इटावा। शहर को साफ सुथरा बनाने के लिये नगर पालिका परिषद ने ठान ली हैं। शहर में चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारियों ने रैली निकाल जनमानस को साफ सफाई के लिये प्रेरित किया।

इटावा नगर पालिका परिषद चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू तथा अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली नगर पालिका चौराहा से प्रारम्भ होकर राजागंज चौराहा, गाड़ीपुरा चौराहा, तहसील चौराहा होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरकर पालिका पर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल लोगों ने आमजनों को रोक-रोककर कचड़े को सड़क पर न फेंककर उसे एक ही स्थान पर एकत्र करने का संदेश दिया। साथ ही संदेश दिया गया कि सड़कों व दीवारों पर कदापि न थूके। अपने आसपास पानी एकत्र न होने दें, क्योंकि पानी एकत्र होने से मच्छर पनपते हैं। कर्मियों ने बताया कि पॉलिथिन के स्थान पर कागज के बैग का इस्तेमाल करें। पालिकाकर्मियों ने पम्पलेट वितरण किया। पंपलेटों में लिखा था, मेरा शहर साफ हो-इसमें मेरा भी हाथ हो हमारा इटावा-सुन्दर इटावा।

Similar News