AAP नेता भगवंत मान लोकसभा से निलंबित

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
AAP नेता भगवंत मान लोकसभा से निलंबित

नई दिल्ली। AAP सांसद भगवंत मान को संसद के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। भगवंत मान पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के साथ शराब पीकर संसद आने का आरोप था। भगवंत मान ने संसद की सुरक्षा से जुड़ा वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। इस विवाद के बाद उनपर संसद में शराब पीकर आने का भी आरोप लग गया। 35 पार्टियों के 34 सांसदों ने भगवंत मान को सबक सिखाने के लिए पूरे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड करने की मांग की मांग की थी । बीजेपी के तीन सांसदों महेश गिरि, आरके सिंह, किरीट सोमैया ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया था।

क्या कहता है नियम

लोकसभा का ही नियम 334 A कहता है कि संसदीय कार्रवाई की एडवांस पब्लिसिटी नहीं की जा सकती। वीडियो बनाकर मान ने इस नियम को भी तोड़ा। सांसद हरिंदर सिंह खालसा का दावा है कि मान की टल्ली कथा केजरीवाल भी सुन चुके हैं। उनसे शिकायत की गई थी लेकिन तब केजरीवाल ने भगवंत को कमाऊ बेटा कहा था क्योंकि वो भीड़ जुटा सकते हैं। 

Similar News