आयात बढ़ने से मक्का कीमतों में गिरावट

Update: 2016-07-04 05:30 GMT
gaonconnection

मुंबई (भाषा)। अमेरिकी खाद्यान्न परिषद (यूएसजीसी) के अनुसार सरकार के द्वारा आयात करने को अनुमति दे दी है। इस वजह से हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में पिछले सप्ताह के दौरान मक्का की कीमतों में गिरावट दिखाई दी है।

यूएसजीसी के भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि अमित सचदेव ने कहा है कि वास्तविक उपयोगकर्ता सरकार को मक्का के आयात की अनुमति देने की अपील कर रहे थे क्योंकि कीमतें ज़्यादा हो गयी थीं और कुछ केंद्रों में औसत डिलीवरी कीमत 18,500 रुपए प्रति टन के स्तर हो गया है। सचदेव ने कहा है, कि कुछ समझौता हुआ कि टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) सरकारी व्यापार कंपनी पीईसी को आवंटित किये जा सकते हैं ताकि 5,00,000 टन मक्का का आयात किया जा सके और इसके कारण बाजार में कुछ स्थिरता आई और वायदा के साथ-साथ हाजिर बाजारों की कीमतों में गिरावट आई है। 

हालांकि कीमतों में गिरावट अधिक नहीं है और यह 0.46 प्रतिशत घटकर 15,655 रुपए प्रति टन के स्तर पर आया है और यह गिरावट एक तात्कालिक तकनीकी सुधार हो सकता है।

Similar News