अब आईआईटी की तैयारी कराएगा आपका फ़ोन

Update: 2016-05-18 05:30 GMT
gaonconnection, अब आईआईटी की तैयारी कराएगा आपका फ़ोन

नई दिल्ली (भाषा)। कोचिंग की समस्या से निबटने के मकसद से मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक मोबाइल एप एवं पोर्टल ला रहा है जिसमें आईआईटी शिक्षकों के विभिन्न विषयों पर निशुल्क व्याख्यान होंगे एवं इन प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के पिछले वर्ष की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र भी होंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि यह भी तय किया गया है कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के प्रश्न कक्षा बारहवीं के पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगे। स्मृति ने कहा कि शिक्षा के सभी क्षेत्र जिनके आधार पर छात्र आईआईटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं, उनके बारे में कुछ आईआईटी शिक्षाविद एवं संकाय सदस्य व्याख्यान देंगे जो इस एप पर उपलब्ध होगा ताकि छात्रों को अतिरिक्त शिक्षण का मौका मिल सके।

क्षेत्रीय भाषाओं में अध्ययन करने वाले छात्रों की सहूलियत के लिए यह सामग्री 13 भाषाओं में उपलब्ध होगी। ईरानी ने शिक्षा के व्यवसायीकरण की एक और ‘हकीकत' से भी निपटने की जरुरत बताई और कहा कि निजी क्षेत्र के सब संस्थान नियमों के अनुरुप आचरण नहीं कर रहे हैं।

Similar News