अब बिना कनेक्शन मोबाइल पर मुफ्त चला सकेंगे इंटरनेट

Update: 2016-04-18 05:30 GMT
gaoconnection

लखनऊ। अब बिना कनेक्शन देश में मोबाइल पर इंटरनेट चला सकेंगे। बीएसएनएल की नई सुविधा के तहत केवल एक उपभोक्ता को कनेक्शन लेना होगा जबकि चार लोग उससे जुड़कर बिना कनेक्शन इंटरनेट चला सकेंगे। नई व्यवस्था को डिजिटल इंडिया से जोड़कर देखा जा रहा है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ये सुविधा दो महीनों में शुरु कर सकती है। इसे पाने के लिए नंबर रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद 100 एमबी से लेकर 2 जीबी तक डेटा लिया जा सकता है। यह सुविधा प्रीपेड नंबर पर ही रहेगी। रजिस्टर नंबर के लिए कंपनी सेल्फ केयर नामक पोर्टल भी शुरू कर रही है। इसमें पांच नंबर जिन पर डेटा शेयरिंग करना है,उसे रजिस्टर करवाना होगा। उसके बाद ये पांचों उपभोक्ता आपस में डेटा बांट सकते हैं। इन सभी पर थ्रीजी इंटरनेट चलेगा लेकिन बिल मुख्य उपभोक्ता को ही देना पड़ेगा। बीएसएनएल को उम्मीद है कि ये प्लान काफी सस्ते होंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बीएसएनल के महाप्रबन्धक मार्केटिंग सतीश कुमार बताते है, ''ये सुविधा फिलहाल दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल आदि में शुरु कर दी है। यूपी वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हमारी कोशिश है कि जल्द ये सुविधा प्रदेश के लोगों को मिले।''

फिलहाल हर घरों में जितने सदस्य होते हैं उतने डेटा कनेक्शन भी होते हैं, लेकिन इस योजना के बाद घर का एक सदस्य कनेक्शन लेगा और बाकी मुफ्त में चला सकेंगे। सतीश कुमार आगे बताते हैं, ''एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 फीसदी उपभोक्ताओं के पास इंटरनेट कनेक्शन है सरकार की योजना है शतप्रतिशत स्मार्ट फोन धारकों के पास इंटरनेट हो, ऐसे में ये योजना कारगार होगी।''

Similar News