अब रोबोट करेगा मांसपेशियों की मसाज

Update: 2016-07-24 05:30 GMT
gaonconnection

सिंगापुर (भाषा)। पीठ के दर्द से परेशान लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। दरअसल, सिंगापुर की एक स्टार्टअप ने एक रोबोटिक मसाज थेरेपिस्ट का विकास किया है, जिससे मांसपेशियों के तनाव और जख्म की स्थिति में मदद मिल सकती है।

एक्सपर्ट मैनिपुलेटिव ऑटोमेशन या एम्मा की मदद से स्पोर्ट्स थेरेपी क्लिनिकों को कुछ हद तक मदद मिल सकती है। प्रशिक्षित थेरेपिस्ट की कमी और लगातार उच्च गुणवत्ता की थेरेपी देने के मामलों में इसे मदद मिलने की संभावना है। एम्मा का उपयोग बहुत ही आसान है और विभिन्न तरह की चोट के लिए इसके उपयोग के बारे में दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

Similar News