अब ट्रेन यात्रियों का एक रुपए में होगा बीमा

Update: 2016-07-27 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। IRCTC वेबसाइट के जरिये अपने टिकट ऑनलाइन बुक कराने वाले ट्रेन यात्री सितंबर से सिर्फ एक रुपये की किस्त पर यात्रा बीमा कवर ले पाएंगे।

 IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर यात्रियों या उनके परिजनों को दस लाख रुपये, स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए साढ़े सात लाख रुपये, अस्पताल खर्चे के लिए दो लाख रुपये और ट्रेन हादसे या आतंकी हमला, डकैती, दंगा, गोलीबारी या आगजनी जैसी किसी अन्य अप्रिय घटना होने से मौत या घायल होने पर लाने ले जाने के लिए दस हजार रुपये तक के मुआवजे की व्यवस्था होगी।

परीक्षण आधरित इस नई सुविधा में वेबसाइट के जरिये ई-टिकट बुक कराने वाले रेलवे के सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जिसमें उपनगरीय ट्रेनें शामिल नहीं हैं।

इस योजना को आईआरसीटीसी आईसीआईसीआई लाम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, रायल सुंदरम और श्रीराम जनरल कंपनियों के साथ साझेदारी में लागू कर रही है।

Similar News