अच्छी बारिश से पनबिजली उत्पादन बढ़ने की उम्मीद: केंद्र सरकार

Update: 2016-07-29 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इस साल मानूसन बेहतर होने की वजह से पनबिजली उत्पादन बढ़ने की संभावना है।गोयल ने कहा, ‘‘पनबिजली उत्पादन निश्चित रुप से बढ़ेगा। इस साल बारिश काफी अच्छी है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस साल पनबिजली का उत्पादन अच्छा रहेगा।'' 

उन्होंने यह बात यहां एनटीपीसी, एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश के बीच एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने के समारोह से इतर मीडिया से कही। यह सहमति पत्र राज्य में एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए हस्ताक्षरित किया गया है। एक अप्रैल से 25 जुलाई के बीच देश में पनबिजली का उत्पादन 42.64 अरब यूनिट रहा जो लक्ष्य से 5.72 प्रतिशत कम है।

Similar News