अच्छी बरसात से और मजबूत होगी अर्थव्यवस्था, ग्रामीण क्रयशक्ति बढ़ेगी: जेटली

Update: 2016-08-04 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस साल अच्छी बरसात होने से अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी तथा किसानों के हाथ में पैसा आने से ग्रामीण क्रयशक्ति बढ़ने से विभिन्न क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।

जेटली ने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में सत्ता में आने के पहले वर्ष में हम विकास दर को 7.2 प्रतिशत और फिर दूसरे वर्ष में 7.6 प्रतिशत तक लाने में सफल रहे हैं। आज हम दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था बन गए हैं और इस वर्ष भी यह स्थिति जारी रहेगी।'' उन्होंने कहा कि हम राजकोषीय घाटे को कम करने के लक्ष्य की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम अनावश्यक रुप से कर नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कर वसूली के लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं।

जेटली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और कृषि कमजोर हो गई थी, पिछले दो वर्षो में बरसात नहीं होने के कारण कृषि के प्रभावित होने से गाँव में क्रयशक्ति कम हो गई थी। ऐसे में हमने गाँव, किसान, कृषि के लिए प्रावधान किये हैं, वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तीनों दृष्टि से बड़ा प्रभाव डालने वाले हैं।

Similar News