अधिक समय तक स्मार्ट फोन की बैट्री चलानी है तो अपनाए ये तरीके

Update: 2016-07-31 05:30 GMT
gaonconnection

स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी जल्दी खत्म होना है। इसलिए कुछ लोग अपने साथ चार्जर लेकर घूमते है और कुछ लोग पावरबैंक। आप आसान से तरीके अपनाकर अपने फ़ोन की बैटरी को जल्दी ख़त्म होने से बचा सकते हैं। 

ठंडे तापमान में रखें–

35 डिग्री या उससे ज्यादा तापमान वाले वातावरण में रहने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होने लगती है। इसलिए स्मार्टफोन पर सूरज की सीधी रोशनी नहीं पड़नी चाहिए, फ़ोन को शून्य से नीचे वाले तापमान में रखना चाहिए।

कब और कितना चार्ज करें

फोन को चार्ज करने से पहले उसे पूरा डिस्चार्ज कर लें, जब फोन बैटरी 40 प्रतिशत कैपेसिटी पर आ जाए तो उसे फौरन चार्ज कर लें, जब बैटरी 80 या 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाए तो उसे अनप्लग करें। बैटरी को हमेशा चार्ज किया जाना बिलकुल भी फायदेमंद नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके कारण आपकी लॉन्ग टर्म में बैटरी की लाइफ कम हो जाएगी।

सिग्नल को न खोजे

अगर आप ऐसी जगह पर है जहां सिग्नल न आ रहे हो या कम आ रहे हो, तब आप सिग्नल सर्च न करें इससे आपकी बैटरी ज्यादा खर्च होगी। ऐसी जगह पर आप अपना फ़ोन स्विच ऑफ कर ले या फिर फ्लाइट मोड में डाल दें। वाइब्रेशन फंक्शन को ऑफ रखे– फ़ोन को रिंगटोन में रखे, वाइब्रेशन में रखने से फ़ोन की बैटरी ज्यादा उपयोग होती है। ब्लूटूथ को बंद रखे– ब्लूटूथ का इस्तेमाल तभी करे जब उसकी आवश्यकता हो, उसके बाद उसे बंद कर ले ब्लूटूथ बहुत जल्दी बैटरी को कम कर देता है।

ब्राइटनेस को कम रखे

मोबाइल की ब्राइटनेस जितनी कम कर सकते हो उतनी कम कर ले, कम ब्राइटनेस होने से मोबाइल की बैटरी ज्यादा देर चलती है। 3जी मोड का इस्तेमाल न करें– 3जी मोड के बदले जीएसएम मोड का इस्तेमाल करे 3 जी मोड ज्यादा बैटरी खींचता है। वाई फाई को बंद रखे– वाई फाई और जीपीएस की जब ज़रूरत हो तब इनका इस्तेमाल करने के बाद इसे बंद कर दे, इसे बंद करने से आपकी बैटरी ज्यादा चलेगी।बैटरी सेविंग एप्प का इस्तेमाल करें– आज कल बैटरी सेव करने के लिए बहुत सारे एप्प बनाए गए है, जिनको आप डाउनलोड कर सकते है, इन एप्प की मदद से आपकी बैटरी कम खर्च होगी।

Similar News