अगले साल तक गली-गली में फुटबाल को पहुंचाएगी केंद्र सरकार

Update: 2016-07-27 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि वह अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के साथ ही देश में गली-गली में फुटबाल का प्रचार करना चाहती है।

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा है कि क्रिकेट के अलावा फुटबाल, हाकी, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल देश में ब्रिक्स फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। भारत में इस वर्ष होने वाली 8वीं ब्रिक्स शिखर बैठक के अवसर पर ब्रिक्स फुटबाल टूर्नामेंट का ऐतिहासिक पहला एडिशन भारत में आयोजित किया जाएगा।

इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में फुटबाल की खराब हालत का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत फुटबाल रैंकिंग में 166वें स्थान पर चला गया है और फुटबाल खेल संघ इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने मंत्री से फुटबाल के खेल को बचाने की अपील की।

Similar News