अमेरिकी सेना ने सिख सैनिक को दाढ़ी रखने, पगड़ी पहनने की इजाजत दी

Update: 2016-04-02 05:30 GMT
gaonconnection

वॉशिंगटन (भाषा)। एक बेहद अहम फैसले में अमेरिकी सेना ने एक सिख अमेरिकी अधिकारी को दाढ़ी रखकर और पगड़ी पहनकर सेवा जारी रखने की इजाज़त दे दी।  

इस फैसले के बाद 28 साल के कैप्टन सिमरतपाल सिंह पहले ऐसे सिख युद्धक सैनिक बन गये हैं जिन्हें अमेरिकी सेना में कार्य करने के दौरान उनकी आस्था संबंधी चीजों को बरकार रखने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने पिछले महीने रक्षा मंत्रालय के सामने अपनी तरह का पहला मुकदमा दायर किया था जिसमें कहा गया कि पगड़ी और दाढ़ी के कारण उनके साथ कुछ मामलों में भेदभाव किया जाता है।

अमेरिकी सेना ने 31 मार्च के अपने फैसले में उन्हें लंबे समय तक धार्मिक सुविधा की इजाजत दे दी जिसके तहत उन्हें दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने और आस्था संबंधी चीजों को बनाये रखकर देश की सेवा करने की अनुमति दी गई।

सेना के इस फैसले के बाद कैप्टन सिंह ने कहा कि कई अन्य सैनिकों की तरह उनकी भी आस्था है और वो इस बात के शुक्रगुजार हैं कि उनको अब आस्था और देश की सेवा में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा।

Similar News