अमिताभ ने अपने ‘पुनर्जन्म’ को याद किया

Update: 2016-08-02 05:30 GMT
gaonconnection

मुंबई (भाषा)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद 2 अगस्त होश में आए थे और उन्होंने इस दिन को अपने दूसरे जन्म दिन के तौर पर याद किया।

 26 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में मनमोहन देसाई की फिल्म की शूटिंग के दौरान बच्चन एक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। सह अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ लड़ाई के एक दृश्य में उन्हें छलांग लगाकर एक मेज पर आना था लेकिन छलांग लगाने में चूक की वजह से मेज का किनारा उनके पेट पर लग गया। उन्होंने घटना को ट्विटर पर याद करते हुए अपने प्रशंसकों को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा।

 73 वर्षीय अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी जिंदगी के कुछ साल आप याद नहीं करना चाहते हैं। मेरे लिए प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद।'' जैसे ही लोगों ने उन्हें ‘‘दूसरा जन्मदिन मुबारक' ट्वीट करना शुरू किया तो बच्चन ने लिखा, ‘‘आज मुझे बधाई दे रहे हैं, मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैं आपकी प्रार्थनाओं, परवाह और प्रेम से अभिभूत हूं, अहसानमंद हूं।''  उनके बेटे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी।

Similar News