अमरनाथ दर्शन: श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख के पार

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
gaonconnection

श्रीनगर(भाषा)।  अमरनाथ गुफा स्थित शिवलिंग के अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं और कश्मीर घाटी में अशांति के चलते तीन बार निलंबित की जा चुकी यह यात्रा अब निर्बाध जारी है।

अधिकारियों ने सोमवार कहा कि अभी तक 2,04,146 श्रद्धालु इस पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। सोमवार दोपहर एक बजे तक 1,646 श्रद्धालुओं ने गुफा के दर्शन किए, जबकि रविवार पूरे दिन 3,175 यात्रियों ने गुफा के दर्शन किए थे।

इस बीच, जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच 1,079 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिए सोमवार रवाना हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन 1,079 श्रद्धालुओं में 672 पुरष, 266 महिलाएं और 141 साधू शामिल हैं और ये लोग सोमवार सुबह जम्मू में भगवती नगर बेस कैंप से 28 वाहनों में कश्मीर स्थित पहलगाँव और बालटाल के लिए रवाना हुए।

Similar News