अपराधियों के खिलाफ समय पर हो कर्रवाईः मुख्य सचिव

Update: 2016-08-04 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव गृह को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में घटित जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई समय से की जाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए समय से कार्यवाही न करने वाले लापरवाह अधिकारियों को सजा दी जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में ऐसे अपराध दोबारा हुए तो वरिष्ठ अधिकारियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सिंघल ने प्रमुख सचिव, गृह को यह भी निर्देश दिये हैं कि भविष्य में ऐसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए किये जाने वाले जरूरी उपायों के बारे में पुलिस महानिदेशक के साथ बिना देर किये बैठक करके प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

उन्होंने जघन्य प्रकृति के आपराधिक मुकदमों को तुरन्त निस्तारण फास्ट टैªक कोर्ट के माध्यम से कराये जाने के लिए प्रमुख सचिव, न्याय के साथ विचार-विमर्श कर उनकी राय जानकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

Similar News