अप्रैल में विदेशी पर्यटक आगमन 10 प्रतिशत बढ़ा

Update: 2016-05-18 05:30 GMT
gaonconnection, अप्रैल में विदेशी पर्यटक आगमन 10 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज जानकारी दी कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में भारत आने वाले विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि में विदेशी मुद्रा विनिमय से आय (एफईई) में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साल अप्रैल में 5.99 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत का रुख किया जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 5.42 लाख थी। इस साल जनवरी-अप्रैल में एफटीए 31.08 लाख रहा जो पिछले साल के 28.23 लाख के मुकाबले 10.1 प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल में सबसे ज्यादा पर्यटक बांग्लादेश से भारत आए और उनका प्रतिशत 18.09 रहा। जबकि एफटीए में अमेरिका की हिस्सेदारी 12.24 प्रतिशत, ब्रिटेन की 9.58 प्रतिशत, श्रीलंका की 3.71 प्रतिशत, मलेशिया की 3.23 प्रतिशत और चीन की 3.14 प्रतिशत रही।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से आने वाले पर्यटकों का प्रतिशत 3.05, जर्मनी का प्रतिशत 3.02, फ्रांस का प्रतिशत 2.86, कनाडा का प्रतिशत 2.83, रुस का प्रतिशत 2.81, जापान का प्रतिशत 2.50, नेपाल का प्रतिशत 2.07, सिंगापुर का प्रतिशत 1.85 और थाईलैंड का प्रतिशत 1.61 रहा।

इस साल अप्रैल में एफईई 15.3 प्रतिशत बढ़कर 11,637 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 10,091 करोड़ रुपए रहा था। इस साल जनवरी-अप्रैल में पर्यटन से मिला एफईई 52,048 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि के 44,966 करोड़ रुपए के मुकाबले 15.7 प्रतिशत अधिक है।

Similar News