अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे पेमा खांडू, आज लेंगे शपथ

Update: 2016-07-17 05:30 GMT
अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे पेमा खांडू, आज लेंगे शपथ

गाँव कनेक्शन नेटवर्क। तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार रविवार को पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने और वापस लाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक में बागी विधायकों में से ही एक पेमा खांडू को सबकी सहमति से विधायक दल का नया नेता चुना गया। इसके साथ ही 30 में से 24 बागी विधायक भी कांग्रेस में वापस आ गए हैं। पेमा खांडू ने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कियाल था। 6 महीने की राजनैतिक उथल पुथल के बाद अरुणाचल प्रदेश में एक स्थिर सरकार बनने जा रही है। शनिवार को खांडू ने भी मीडिया से कहा, ''हमने राज्यपाल के सामने 47 विधायकों के समर्थन के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उनसे कहा कि उन्हें शपथ दिलाई जाए।'' उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें अब तक कोई वादा तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें रिकॉर्ड देखना होगा और उनके दावे पर गौर करना होगा। पहले भी मंत्री रह चुके खांडू ने कहा, फिलहाल राज्यपाल ने उनके दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की। 

Similar News