अयोध्या में बिना रुके चलती रहेगी रामलीला, मिला बजट

Update: 2016-01-03 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने अयोध्या में अनवरत रामलीला के आयोजन के लिए ‘पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम’ के तहत पहले से तय 38 लाख रुपये की धनराशि के सापेक्ष 33.29 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

यह जानकारी प्रदेश की संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमारी कोरी ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से धनराशि जारी होने में विलम्ब हुआ। अनवरत रामलीला का आयोजन विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Similar News