बागवानी क्षेत्र में अनुसंधान के लिए साथ आए भारत-ऑस्ट्रेलिया

Update: 2016-05-30 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। बागवानी क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संस्थाओं ने आपस में साझेदारी की है। दोनों देशों ने मिलकर इस विषय पर साथ काम करने का निर्णय लिया है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत की ओर से सरकारी कंपनी बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च अस्सिटेंस काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया के होर्टिकल्चर इनोवेशन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी के माध्यम से फसल की उपज में सुधार लाने के लिए आधुनिक औजार विकसित करना और उनके सुरक्षित प्रयोग के लिए बागवानी क्षेत्र में अनुसंधान करना है। इस समझौते के तहत दोनों संगठनों ने तीन साल की अवधि में 60 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के निवेश का लक्ष्य बनाया है।

 

Similar News