पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं, यहां से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय

अगर आप भी पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। यहां से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Update: 2022-04-07 13:19 GMT

कई बार लोग पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय शुरू तो करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के आभाव में वो अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) इसके लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली में एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन केंद्र के जरिए विविधीकृत व्यावसायिक कुक्कुट पालन विषय पर 18 अप्रैल 2022 को छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की शुरूआत ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जापानी बटेर, टर्की, गिनी फाउल, देसी फाउल बतख पालन के साथ ही ब्रायलर, लेयर उत्पादन की तकनीकियों व कुक्कुट पालन में कृत्रिम गर्भाधान जैसे विषयों के तकनीक विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Full View

इसके साथ ही पोल्ट्री यूनिट शुरू करने के लिए जरूरी प्रबंधन तकनीकी, आहार प्रबंधन, कुक्कुट बीमारियों में आयुर्वेदिक उपचार, मार्केटिंग, बीमा, पोल्ट्री उत्पादों की प्रोसेसिंग की तकनीक आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही कई बैंकों से लोन लेने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने व सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिर में प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे, जिसकी मदद से अपना पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों ने लोन ले सकते हैं।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवार कैरी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्लिक करने पर पंजीकरण फार्म खुलेगा, जिसे भरकर सबमिट करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार जीमेल एकाउंट ज़रूरी है। फार्म भरने से पहले, प्रशिक्षण फीस का भुगतान संस्थान की वेबसाइट, https://cari.icar.gov.in/payment.php पर दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से करा होगा और रसीद की सॉफ्ट कॉपी को पंजीकरण फार्म में अपलोड करना होगा।

अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र (अंतिम कक्षा/डिग्री) जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए) की सॉफ्ट कॉपी तैयार करके पंजीकरण फार्म में अपलोड कर दें। बाद में पंजीकरण फार्म भरें और सबमिट करें। इसके बाद आपको ईमेल से कंफर्मेशन और प्रशिक्षण के लिए लिंक भेजा जाएगा।

सभी के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुल्क 1500 रुपए रखा गया है। पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा।

Full View

Similar News