बढ़ाई जाएगी 56,800 टन प्याज की भंडारण क्षमता

Update: 2016-05-31 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। प्याज की बर्बादी को कम करने के लिए सरकार ने तीन विभिन्न राज्यों में इसकी भंडारण क्षमता में 56,800 टन की वृद्धि करने का फैसला किया है।

कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव शकील अहमद ने यहां संवाददताओं से कहा, ''सरकार ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओड़िशा में प्याज के भंडारण क्षमता का विस्तार करने का फैसला किया है ताकि इस महत्वपूर्ण सब्जी की बर्बादी न हो।'' उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार मध्य प्रदेश में भंडारण क्षमता में 38,000 टन का विस्तार किया जायेगा, जबकि महाराष्ट्र के भंडारण क्षमता में 12,000 टन और ओड़िशा के भंडारण क्षमता में 6,800 टन का विस्तार किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस कदम के साथ सरकार को उम्मीद है कि पूरे वर्ष भर प्याज की आसानी से आपूर्ति हो सकेगी और कीमतें नियंत्रण में रहेंगी। शकील ने कहा कि इससे अधिक उत्पादन होने की स्थिति में किसानों को भी मदद मिलेगी जो अपने उत्पाद को औने पौने दाम पर बेचने के बजाय उसका भंडारण कर पायेंगे।

Similar News