भारतीय कृषि सेवा कंपनी अक्षमाला खोलेगी 1,000 कृषि क्लिनिक

Update: 2016-03-12 05:30 GMT
Gaon Connection krishi clinic

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। कृषि सेवा कंपनी अक्षमाला अगले 15 महीनों में 1,000 कृषि-क्लिनिक खोलने की योजना बना रही है। इन कृषि क्लीनिकों के ज़रिए अक्षमाला करीब 6 लाख किसानों को अलग-अलग किस्म की सेवाएं मुहैया कराएगी।

कंपनी ने कहा कि अतिरिक्त क्लिनिक खोलने से अगले 30 महीनों में देश के 300 जिलों में 60,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अक्षमाला को अगले वित्त वर्ष के अंत तक आय दोगुनी होकर 7.5 करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है। अक्षमाला किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलवाने में मदद करती है। अक्षमाला के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक भागीदार अशोक प्रसाद ने कहा, ‘‘इन 1,000 कृषि-क्लिनिकों के साथ कंपनी अगले 30 महीने में देश के 300 जिलों में 60,000 युवाओं को रोजगार देगी।

Similar News