भूटान में फंसे भारतीयों की ट्विटर ने भारत लौटने में की मदद

Update: 2016-04-17 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। संकट में लोगों की मदद के लिए रेलवे और विदेश मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल के कई मामलों के बाद सीमा की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल एसएसबी ने ट्विटर की मदद से अहमदाबाद के दो बाशिंदों को सीमा पार कराके भारत लाने में मदद की है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए भूटान की सीमा सील किए जाने पर ये लोग भूटान में फंस गए थे। दीप शाह और पार्थ द्विवेदी की मुश्किलें 15 अप्रैल को उस समय शुरु हुईं जब उन्हें बताया गया कि चुनावों को देखते हुए भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है इसलिए वो सीमा पार नहीं कर सकते।

दोनों ने कहा कि उन्होंने भूटान में भारतीय दूतावास से पता किया लेकिन फोन आपरेटर उनकी मदद कैसे करे इस बारे में वो असहाय था। वहीं विमान से भारत आना उनके लिए महंगा साबित होता। इसके बाद शाह ने ट्विटर की मदद ली और उस पर अपनी समस्या के बारे में लिखा और प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, सुषमा स्वराज, राज्यमंत्री वीके सिंह, रेल मंत्रालय और रेलमंत्री सुरेश प्रभु एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आधिकारिक साइटों को इससे लिंक कर दिया।

Similar News